इस माह शुरू हो जाएगी मोबाइल बैंकिंग।

आप सबको जानकर खुशी होगी कि सितम्बर माह के अंत तक मोबाईल बैंकिंग का सपना साकार होने वाला है। मोबाइल बैंकिंग के द्वारा सभी लोग मोबाईल फोन के माध्यम से पैसे निकालने और जमा करने का काम कर सकेंगेा साथ ही इसके द्वारा पैसे एक खाते से दूसरे खाते में भेजने की भी सुविधा उपलबध हो सकेगी। और सबसे बडी बात ये है कि इस के लिए बैंक में खाता भी नहीं खोलना पडेगा।

भारत सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है। फिलहाल इस सेवा को चालू करने के लिए तकनीकी सुविधाओं और बैंकिंग के नियमों को अन्तिम रूप दिया जा रहा है,‍ि जससे सितम्बर के अंत कर इसे प्रारम्भ किया जा सके।

मोबाईल बैंकिंग को बढावा देने के लिए केन्द्र सरकार विशेष रूप से ध्यान दे रही है। उसका लक्ष्य है कि इसे देश के सत्तर हजार से अधिक गांवों तक इस सुविधा का विस्तार किया जा सके।

प्रारम्भिक चरण में फिलहाल उन गांवों को जोडने पर जोर दिया जा रहाहै, जिनकी आबादी दो हजार से अधिक है। जिन गांवों की आबाद दो हजार से कम है, वहाँ पर वर्ष 2012 तक इस सुविधा को पहुंचाया जाएगा।

यदि केन्द्र सरकार की यह योजना लागू हो गयी, तो इससे ग्रामीण जनता को भरपूर फायदा होगा। इससे पैसे साथ लेकर चलने का झंझट समाप्त हो जाएगा और खरीददारी करने में भी आसानी होगी। साथ ही इसके द्वारा नोटों के कटने फटने का भी झंझट नहीं रहेगा। यही कारण है कि ग्रामीण जनता में इस योजना को लेकर विशेष उत्साह है।

यह योजना शीघ्र ही लागू हो और ठीक ढंग से लागू हो सके, हमारी यही शुभकामना है। आपका इस बारे में क्या विचार हश्ै कृपया हमे अवश्य बताएं।